भाषाई प्रॉब्लम विमान दुर्घटना का कारण--शरद


रूद्र नारायण यादव/२२ मई २०१०
जद (यु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-स्थानीय सांसद शरद यादव ने मंगलौर में हुए विमान दुर्घटना का कारण विदेशी पायलट होने को मान रहे हैं.श्री यादव ने आज मधेपुरा में मधेपुरा टाइम्स को बताया कि भाषाई प्रॉब्लम के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं खासकर इंडिया में होती रहती हैं.
उन्होंने कहा कि मैं विदेशी पायलट का विरोध नहीं कर रहा हूँ,मेरा मानना है कि विदेशी पायलट को कम से कम छ: माह का भाषाई प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए,ताकि एयर पोर्ट पर तैनात ट्रेफिक कर्मी तथा पायलट के बीच भाषाई तारतम्य बना रहे.श्री यादव ने कहा कि भारत और दूसरे देशों में अंग्रेजी भाषा का भी अलग-अलग उच्चारण होता है.नतीजतन एक दूसरे के साथ सही संवाद नहीं हो पाता है जिसके कारण इस तरह कि घटना अक्सर हो जाती है.श्री यादव ने कहा कि जरूरत है इंडिया में विदेशी पायलट को यहाँ के भाषा की जानकारी रखने की.
उन्होंने कहा कि जब वे भारत के नागरिक एवं उड्डयन मंत्री थे तो विदेशी पायलट को भाषाई प्रशिक्षण का प्रस्ताव लाया था लेकिन वो अमल नहीं हो सका.श्री यादव ने कहा कि अब देश में प्रशिक्षित पायलट की कमी नहीं है,इसलिए पायलट भर्ती में अपने देश के युवा को अधिक से अधिक अवसर देना चाहिए.उन्होंने विमान दुर्धटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
भाषाई प्रॉब्लम विमान दुर्घटना का कारण--शरद भाषाई प्रॉब्लम विमान दुर्घटना का कारण--शरद Reviewed by Rakesh Singh on May 22, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.