मधेपुरा का गौरव- सोनी राज


विदेश में अपना परचम लहरा चुकी मधेपुरा की सोनी राज ने फिर धमाल मचा दिया. जमशेदपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जूडो-कराटे चेम्पियनशिप २०१० में सोनी राज ने चौथा स्थान प्राप्त किया.मालूम हो की सोनी राज ३६ किग्रा भार में पहले भी श्रीलंका में पदक प्राप्त कर चुकी है.
सोनी राज बताती है कि इस चेम्पियनशिप में भारत के अलावा सिंगापुर, साउथ अफ्रीका श्रीलंका, बांगलादेश नेपाल, भूटान, जापान, इंडोनेशिया की टीमों ने भी भाग लिया.
सरकार द्वारा घोषणा के बावजूद करते को प्रोत्साहन नहीं देने पर अपना खेद व्यक्त करते हुए सोनी कहती है कि लड़कियों की आत्मसुरक्षा का बेहतर खेल होने के बावजूद सरकार से पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है.व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्ग के पर पदस्थापित श्री बिनोद ठाकुर की पुत्री सोनी राज ने अनेक कठिनाईयों को झेलते हुए जुडो-कराटे का प्रशिक्षण जैसे-तैसे पूरा किया और अपनी लगन और कठोर मेहनत से सफलता-दर-सफलता पा रही है.आवश्यकता है कि सरकार सोनी को पूर्ण समर्थन देकर इसे और भी ऊँचाई पर पहुँचने में मदद करे ताकि सोनी देश का नाम और भी रौशन कर सके.
मधेपुरा का गौरव- सोनी राज मधेपुरा का गौरव- सोनी राज Reviewed by Rakesh Singh on May 02, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.