अनियमितता उजागर-सरकार मौन



 रूद्र नारायण यादव/5 अप्रैल  2010
लघु सिंचाई विभाग द्वारा बार्ज सिंचाई योजना के तहत किसानों को सुलभ तरीके से पटवन करने हेतु कुछ ड्रम सेट ,डेलिवेरी पाइप और पम्प सेट मशीन की खरीद तो की गई , लेकिन सरजमीं पर योजना कार्यान्वित नहीं हो  सकी ,और योजना के नाम पर 4 करोड़ 27 लाख रूपये की निकासी कर बंदरबांट कर ली गई ,
जिसका खुलासा महालेखाकार के रिपोर्ट में हुआ है, हैरत की बात तो यह है की सरकार को रिपोर्ट की प्रति प्राप्त होने के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी जो दु:खद है .मालूम हो  कि मधेपुरा प्रखंड के साहुगढ़ गाँव के पूर्व मुखिया रविन्द्र यादव के दरवाजे पर पिछले 6 वर्षों से पम्प सेट मशीन और डेलिवेरी पाइप सड़ रहा है तथा नदी  में ड्रम सेट पाइप यत्र -तत्र  लावारिस हालत में बिखड़े पड़े हैं और विभाग के अधिकारी मौन साधे बैठे हैं .
   (जंग के हवाले पम्प-सेट मशीन )
अनियमितता उजागर-सरकार मौन अनियमितता उजागर-सरकार मौन Reviewed by Rakesh Singh on April 05, 2010 Rating: 5

2 comments:

  1. Thanks for comment.Your co-operation & suggestions are cordially invited.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.