आखिरकार इन्तजार की घड़ी ख़त्म हुई (First News of Madhepura Times)

वैसे तो अगस्त 2008 के 'प्रलय' बाढ़ के बाद से ही' दौरम मधेपुरा' रेलवे स्टेशन से ट्रेन का चलना बंद हो गया था,परन्तु दिसंबर 2008 में सरकार ने मेगा ब्लॉक की घोषणा कर बड़ी लाइन का काम शुरू किया था.

छः माह के बदले डेढ़ साल लगे.मधेपुरा के लोगों की निराशा आशा में बदली और 21 मार्च 2010 से मधेपुरा-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.
          
हालाँकि समय सारिणी में सिर्फ दो सवारी  ट्रेन (354 डाउन-आगमन 20 .05 बजे , 360 डाउन -आगमन-01 .15 बजे,351 अप-प्रस्थान-02 .50 बजे तथा 353 अप-प्रस्थान-05 .30 बजे ) को देखकर लोगों को निराशा जरूर हुई,परन्तु अब तो ये उम्मीद निश्चित की जा सकती है कि आने वाले समय में मधेपुरा से ही विभिन्न दिशाओं की सीधी यात्रा की जा सकेगी. 
21 मार्च 2010
आखिरकार इन्तजार की घड़ी ख़त्म हुई (First News of Madhepura Times) आखिरकार इन्तजार की घड़ी ख़त्म हुई (First News of Madhepura Times) Reviewed by Rakesh Singh on March 21, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.